हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांव में लगी चोट पर CM ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कुछ नेताओं को तो बैठे-बैठे ही निपटा देंगे - बीजेपी

सीएम ने अपनी पांव की मोच पर टिप्पणी करने वालों को भी करारा जवाब देते हुए कहा कि वह बैठे-बैठे ही कुछ लोगों को निपटा देंगे. इस बयान के बाद सारा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा.

सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Apr 24, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 6:59 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि लोस चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार से मुक्त हो जाएगी. वहीं, सीएम ने पांव की मोच पर टिप्पणी करने वालों को भी करारा जवाब दिया.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है और इस चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार से मुक्त हो जाएगी. इस दौरान सीएम ने अपनी पांव की मोच पर टिप्पणी करने वालों को भी करारा जवाब देते हुए कहा कि वह बैठे-बैठे ही कुछ लोगों को निपटा देंगे. इस बयान के बाद सारा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा.

सीएम जयराम ठाकुर मंडी के सेरी मंच पर संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी आज भी परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पाई है. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर खूब तंज कसे.

सीएम ने कहा कि गांधी परिवार ने अपने नेताओं को शीर्ष पर बैठाने के लिए कई प्रयत्न किए, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए. सीएम ने कहा कि उनकी पांव की मोच को लेकर भी सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें की गई. इस मुद्दे पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वह कुछ नेताओं को तो बैठकर ही निपटाने के दम रखते हैं.

सीएम जयराम मंडी के सेरी मंच पर संकल्प रैली को संबोधित करते हुए.

पढ़ेंः रामस्वरूप के नामांकन के बाद CM जयराम का दावा, प्रदेश की चारों सीटों पर जीतेगी भाजपा

कांग्रेस के कुछ नेताओं की ओर से सीएम जयराम के मंडी न छोड़ने की बातों पर भी उन्होंने टिप्पणी की. सीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद वह प्रदेश की 35 विधानसभाओं का दौरा कर चुके हैं. कांग्रेस नेता बताएं उन्होंने क्या किया औए कितनी जगह गए.

संकल्प रैली में पूर्व सीएम शांता कुमार ने पंडित सुखराम पर भी खूब निशाना साधा. सीएम ने परिवारवाद व दल बदल की राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. वहीं, इस मौके पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने केंद्र सरकार की नीतियों का खूब बखान किया. सीएम जयराम ठाकुर समेत अन्य वक्ताओं ने रामस्वरूप के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः मंडी सीट से रामस्वरूप शर्मा ने भरा नामांकन, CM जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद

Last Updated : Apr 24, 2019, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details