हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव पर बोले सीएम: धर्मशाला-पच्छाद में गंभीरता से लड़ेंगे उपचुनाव, जीत हमारी होगी - विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव

सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को भाजपा पूरी तरह से गंभीरता से लड़ेगी और जीत हासिल करके दोबारा यहां पर अपना परचम लहराएगी. शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने जंजैहली में मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि जीत भाजपा प्रत्याशी की ही होगी.

CM jairam thakur on by-Election

By

Published : Sep 21, 2019, 5:52 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को भाजपा पूरी तरह से गंभीरता से लड़ेगी और जीत हासिल करके दोबारा यहां पर अपना परचम लहराएगी. शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने जंजैहली में मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि जीत भाजपा प्रत्याशी की ही होगी.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिन के लिए मंडी प्रवास पर हैं. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पच्छाद व धर्मशाला से भाजपा के विधायक सांसद बनने के कारण दो सीरें खाली हुई हैं. यहां उपचुनाव तय था और आज चुनाव आयोग ने इनकी तारीखों का एलान कर दिया है.

21 अक्तूबर को मतदान होगा जबकि 24 को परिणाम आएगा. प्रत्याशियों के चयन को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि जल्द ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रत्याशियों के बारे में चर्चा की जाएगी और उसके बाद पार्टी यहां पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दोनों सीटें पहले भी भाजपा की थी और अब भी भाजपा की ही रहेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती और इस उपचुनाव को भी पूरी गंभीरता के साथ लड़ा जाएगा और जीत हमारी ही होगी.

उपचुनाव पर सीएम जयराम.

इसके बाद सीएम ने जंजैहली में स्कूली छात्राओं की अंडर 19 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और शिकारी माता उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत विजेता रहे स्कूलों को पुरस्कार बांटे. वहीं उन्होंने बाखली खड्ड पर बनने वाले पुल की आधारशिला भी रखी और थुनाग में होर्टीकल्चर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज का उदघाटन किया.

सीएम के कार्यक्रम में बारिश ने डाला खलल.

वहीं, इससे पहले उन्होंने सिविल हास्पिटल जंजैहली में वर्धमान कंपनी की तरफ से स्थापित की गई 20 लाख रूपए की अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ भी किया. इस सुविधा से इलाके के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा और उन्हें अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 100 किमी दूर जाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सुविधा इलाके के लोगों के लिए वरदान साबित होगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां पर रेडियोलॉजिस्ट का पद भरकर इस सुविधा को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.

वहीं, सीएम के दौरे में बारिश के कारण भी काफी खलल पड़ा. बारिश होने के कारण लोग छाता लेकर सीएम के कार्यक्रम में शामिल होते हुए नजर आए. इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा, सीएमओ मंडी डा. जीवानंद चैहान और वन अरण्यपाल उपासना पटियाल सहित अन्य अधिकारी और भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details