हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में भाजपा को रिपीट होने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकतीः CM जयराम ठाकुर

हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को रिपीट (BJP mission repeat in Himachal) होने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सिराज विधानसभा क्षेत्र के गाडागुशैणी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनावों में आए नतीजों से साफ है कि हिमाचल में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

Chief Minister Jai Ram Thakur.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

By

Published : Apr 1, 2022, 9:25 PM IST

मंडी:हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को रिपीट (BJP mission repeat in Himachal) होने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान सिराज विधानसभा क्षेत्र के गाडागुशैणी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों में हुए चुनावों में जनता ने चार राज्यों में एक बार फिर से भाजपा को चुना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चार राज्यों में मिली भाजपा को प्रचंड जीत के बाद एक बार हम और एक बार तुम का रिवाज अब खत्म हो गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों में जिस तरह से संकेत मिल रहे हैं, उससे साफ हो गया कि 2022 के विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) में हिमाचल में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पहले जितने भी मुख्यमंत्री रहे हैं, उनमें से किसी भी मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र में उतना विकास नहीं करवाया, जितना उन्होंने 5 सालों में करवाया है. उन्होंने कहा कि सराज और बंजार विधानसभा क्षेत्र में अभी और काम करने की आवश्यकता है. जिसके लिए यहां के हर कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों में जयराम बनकर काम करना होगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला (CM Jairam at seraj) के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सराज विधानसभा क्षेत्र के गाडागुशैणी में 26.31 करोड़ रुपए की लागत की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने गाडागुशैणी में पुलिस चौकी खोलने, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने, पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल बनाने, डिम्बर चडी में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें:सिरमौर: 9 साल पुराने मामले में महिला को 7 साल कारावास की सजा, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details