मंडीः पंडित सुखराम के गढ़ में सीएम जयराम ठाकुर ने वीरवार को भाजपा सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम व अपने ही मंत्री अनिल शर्मा पर तीखा जुबानी हमला बोला. सीएम अनिल शर्मा को भाषा में सयंम रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने घर की बातों को बाहर न रखें और मुझसे न उलझें. उन्होंने कहा कि घर के झगड़े व झमेले घर में ही निपटाएं.
मंत्री अनिल शर्मा के मीडिया में दिए बयान पर सीएम ने पलटवार किए. उन्होंने कहा कि मंत्री मुख्यमंत्री को ही नेता न मानें तो यह विचित्र स्थिति है. उन्होंने कहा कि मुझे अनिल शर्मा से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा एक मंत्री गायब है. इस बीच जनता बोल उठी कि वह घास काट रहे हैं, जिस पर सीएम ने तंज कसा कि अब तो घास काट लिया होगा. उन्होंने कहा कि अनिल व उनके बुजुर्ग पिता ने ही उर्जा विभाग मांगा था. उन्होंने कोई झुनझूना नहीं थमाया है. उनके दिल में कई राज दफन हैं. उन्होंने कहा कि हमने अनिल शर्मा को धर्मसंकट नहीं डाला है. अनिल शर्मा ने जो भी मांगा है, उन्हें दिया गया है, लेकिन उनके बेटे को टिकट नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि वह सब कुछ करते रहे और बोलते रहे और हम सिर्फ सुनते रहे, यह संभव नहीं है.