मंडीःसीएम जयराम ठाकुर ने एचआरटीसी के चालकों को आश्वस्त किया है कि उनकी प्रमोशन के मामले को सर्विस कमेटी से होकर सरकार तक लाने में हर संभव मदद की जाएगी. यह आश्वासन उन्होंने आज मंडी में एचआरटीसी चालक यूनियन के 9वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए दिया.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी एक जीवन रेखा की तरह है और चालक लोगों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. कोरोना काल में एचआरटीसी के चालकों ने राजस्थान तक जाकर वहां फंसे लोगों को सुरक्षित प्रदेश में लाने का अहम कार्य किया था.
जयराम ठाकुर ने कहा कि चालक जब सरकारी नौकरी लगता है तो उस वक्त भी चालक ही होता है और रिटायरमेंट भी चालक के रूप में ही होती है, जबकि अन्य विभागों में प्रमोशन के माध्यम से कर्मचारी कहां से कहां पहुंच जाते हैं. उन्होंने चालकों को आश्वस्त किया कि बीओडी में सीनियर ड्राइवर के पद पर प्रमोशन का जो प्रस्ताव पास हुआ था उसे सर्विस कमेटी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाएगा और चालकों को प्रमोशन देने में हर संभव मदद की जाएगी.