मंडी:देशभर में कोरोना टीकाकरण का महा अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ शुरू किया गया. राजधानी शिमला में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर के माध्यम से अपने गृह जिला मंडी पहुंचे.
मंडी पहुंचकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और परिस्थितियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, व जिला प्रशासन को सफल टीकाकरण की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
कोरोना से जंग के बाद बचाव का समय आ गया है
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में अब कोरोना से जंग के बाद बचाव का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि जंग के दौरान लोगों ने सरकार का पूर्ण सहयोग किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर कर इस मुकाम पर पहुंचा है और खुद की बनाई हुई वैक्सीन से टीकाकरण किया जा रहा है जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री और साइंटिस्ट बधाई के पात्र हैं.