हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

24 फरवरी को मंडी आएंगे सीएम जयराम, IIT के 12वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्थापना दिवस समारोह के बाद संस्थान के उत्तरी परिसर में केंद्रीय लाइब्रेरी सुविधा का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे संस्थान के दक्षिणी परिसर में आधुनिक रिसर्च सुविधा का अवलोकन करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल)

By

Published : Feb 23, 2021, 8:07 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को मंडी के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री 24 फरवरी को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंडी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.

केंद्रीय लाइब्रेरी सुविधा का उद्घाटन करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्थापना दिवस समारोह के बाद संस्थान के उत्तरी परिसर में केंद्रीय लाइब्रेरी सुविधा का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे संस्थान के दक्षिणी परिसर में आधुनिक रिसर्च सुविधा का अवलोकन करेंगे.

सीटी स्कैन मशीन का भी लोकार्पण करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे. उनका शाम 4 बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है.

ये भी पढ़ेंः-कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

ये भी पढ़ेंः-CID को 3 हजार और फर्जी डिग्रियां बेचे जाने के मिले सबूत, जांच में जुटी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details