हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ठाकुर ने छोटी काशी में रखी शिवधाम की आधारशिला, 12 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन - कांगणीधार में शिवधाम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी के कांगणीधार में शिवधाम की आधारशिला रखी. शिवधाम का निर्माण 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा.

CM Jairam Thakur laid the foundation stone of Shivdham in Chhoti Kashi mandi
CM जयराम ठाकुर ने छोटी काशी में रखी शिवधाम की आधारशिला

By

Published : Feb 27, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 2:37 PM IST

मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी के कांगणीधार में बनने वाले शिवधाम की आधारशिला रखी. छोटी काशी मंडी में शिवधाम का निर्माण 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. मंडी जिला में आने वाले पर्यटकों के लिए एक मुख्य आकर्षण होगा. यह शिवधाम मंडी के साथ-साथ देश के लोगों के लिए भी एक अनूठा स्थान होगा.

प्रस्तावित शिवधाम की थ्री-डी तस्वीर

टूरिज्म विभाग ने शिवधाम का एनिमेटेड वीडियो भी किया शेयर

शिवधाम में 12 ज्योतिर्लिंग के प्रतिरूप, भगवान शिव और गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और म्यूजियम, फूड कोर्ट, हर्बल गार्डन, नक्षत्र वाटिका, एम्फी थियेटर, ओरिएंटेशन केंद्र और कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. मंडी में बनने वाले शिवधाम का एनिमेटेड वीडियो भी टूरिज्म विभाग ने शेयर किया है.

प्रस्तावित शिवधाम की थ्री-डी तस्वीर

पढ़ेंःविधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

9.5 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जाएगा शिवधाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगणीधार में शिवधाम को 9.5 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जाएगा. यह छोटी काशी मंडी आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण होगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के प्रथम चरण के कार्य को 40 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा. उन्होंने लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से यू-ब्लाॅक के पास सार्वजनिक निजी सहभागिता से बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग की आधारशिला भी रखी. जयराम ठाकुर ने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है. जिन्होंने शिवधाम परियोजना और 604 अन्य परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान करने में राज्य का सहयोग किया, जो वन विभाग की मंजूरी के बिना शुरू नहीं हो पा रहे थे.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री

बहुमंजिला पार्किंग की भी रखी आधारशिला

इस मौके पर सीएम ने बहुमंजिला पार्किंग की भी आधारशिला रखी. सीएम ने कहा कि बहुमंजिला पार्किंग से शहर के लोगों व पर्यटकों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि राज्य को वन विभाग की मंजूरी मिलते ही मंडी शहर में 27 करोड़ रुपये की लागत से अनाज मंडी का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने भी मंडी के ग्रीन फिल्ड हवाई अड्डे के लिए एक हजार करोड़ रुपये और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये की सिफारिश की है.

वीडियो

पढ़ेंःबीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य

Last Updated : Mar 3, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details