हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन मंडी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, ब्यास पर बने नए पुल का करेंगे लोकार्पण - CM Jairam Mandi visit news

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 8 दिसंबर रविवार को सुबह 11 बजे मंडी पहुंचेंगे. वे ब्यास नदी पुल के उद्घाटन से पहले सुबह 11 बजे इंदिरा मार्केट के समीप उप-निदेशक उच्च शिक्षा के नवनिर्मित अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री मंडी जिला में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे.

CM Jairam Mandi visit news, सीएम जयराम मंडी यात्रा की न्यूज
मंडी दौरे पर आएंगे सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Dec 7, 2019, 12:59 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 8 दिसम्बर को मंडी जिला के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह मंडी जिला कई सौगातें देंगे. उनके एक दिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस दौरे में सीएम जयराम ठाकुर मंडी शहर में ब्यास नदी पर विक्टोरिया ब्रिज के साथ बने नए पुल का उद्घाटन करेंगें.156.40 मीटर स्पैन के इस ब्रिज के विधिवत उद्घाटन के साथ ही करीब 142 वर्ष पुराना विक्टोरिया ब्रिज वाहनों के भार से मुक्त हो जाएगा.

मंडी दौरे पर आएंगे सीएम जयराम ठाकुर

जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री 8 दिसंबर रविवार को सुबह 11 बजे मंडी पहुंचेंगे. वे ब्यास नदी पुल के उद्घाटन से पहले सुबह 11 बजे इंदिरा मार्केट के समीप उप-निदेशक उच्च शिक्षा के नवनिर्मित अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री मंडी जिला में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे.

वीडियो.

इसके उपरांत वे दोपहर बाद करीब पौने दो पर जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के गोलवां में जन समस्याएं सुनेंगे. बताया जा रहा है कि वह गोलवां में जोगिन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा के बेटे की शादी समारोह में शरीक होंगे. इसके बाद वह धर्मशाला के लिए रवाना होंगे.

मंडी दौरे पर आएंगे सीएम जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें- चंबा में 40 करोड़ में बनेगी दो सड़कें, हजारों लोगों को होगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details