मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 8 दिसम्बर को मंडी जिला के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह मंडी जिला कई सौगातें देंगे. उनके एक दिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस दौरे में सीएम जयराम ठाकुर मंडी शहर में ब्यास नदी पर विक्टोरिया ब्रिज के साथ बने नए पुल का उद्घाटन करेंगें.156.40 मीटर स्पैन के इस ब्रिज के विधिवत उद्घाटन के साथ ही करीब 142 वर्ष पुराना विक्टोरिया ब्रिज वाहनों के भार से मुक्त हो जाएगा.
जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री 8 दिसंबर रविवार को सुबह 11 बजे मंडी पहुंचेंगे. वे ब्यास नदी पुल के उद्घाटन से पहले सुबह 11 बजे इंदिरा मार्केट के समीप उप-निदेशक उच्च शिक्षा के नवनिर्मित अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री मंडी जिला में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे.