मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला प्रशासन की पहल 'प्रज्ञा' का शुभारंभ किया. यह शुभारंभ बेटी दिवस के अवसर पर किया गया. इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने में मंडी जिला प्रशासन की पहल 'प्रज्ञा' बहुत काम आएगी. इससे अब मंडी की बेटियां हर मुकाम को हासिल कर सकेंगी.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'प्रज्ञा' पहल एक छोटा काम है, लेकिन इसका बहुत बड़ा महत्व है. बेटियों को इस तरह का अवसर मुहैया करवाना एक अच्छी सोच है. ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को कोचिंग देकर प्रतिस्पर्धी बनाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना ही 'प्रज्ञा' है.
आज का युग प्रतिस्पर्धा से भरा पड़ा है. लेकिन सुविधाओं के अभाव में योग्य होने के बावजूद भी कई बार ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां पिछड़ जाती है. प्रतियोगी परीक्षाओं को किस तरह एटेंप्ट करना है और किस तरह से तैयारी करनी है. इसकी जानकारी होना भी बेहद जरूरी है.