मंडी: जिला मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हिमाचल की विभिन्न विभूतियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया. सीएम जयराम ठाकुर ने चार विभूतियों को हिमाचल गौरव पुरस्कार तीन विभागीय अधिकारियों को सिविल सेवा अवॉर्ड एक अधिकारी और एक चालक को प्रेरणा स्त्रोत अवॉर्ड और 11 खिलाड़ियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया.
हिमाचल गौरव पुरस्कारः करगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले बिलासपुर जिला के जाबांज परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार, सेना मेडल से सम्मानित और देश विदेश की कई चोटियों को फतेह करने वाले सूबेदार मेजर बलबंत सिंह, हिमाचल प्रदेश की धरोहरों को कला के माध्यम से लघु रूप में सहेजने वाले हमीरपुर जिला निवासी करतार सिंह सौंखले और सतलुज नदी में 80 मीटर तक तैराकी करके एक डूब रहे शख्स को बचाकर सुरक्षित किनारे पर लाने और सीपीआर विधि से उसकी रूकी हुई धड़कन को फिर से सुचारू करने वाले मंडी जिला के तत्तापानी निवासी 16 वर्षीय राहुल रैना को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल की विभूतियों को मिला सम्मान, 11 खिलाड़ियों को सरकार ने दिया नकद इनाम - खिलाड़ियों को सम्मान
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हिमाचल की विभिन्न विभूतियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर सम्मानित किया. इसमें करगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देकर दुश्मन को मुहंतोड़ जबाव देने वाले बिलासपुर जिला के जाबांज परमवीर चक्र विजेता सूबेदार संजय कुमार को हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
हिमाचल की विभूतियों को मिला सम्मान