सरकाघाट: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के छात्र आदित्य शुक्ला को शिमला में युवा विज्ञान पुरस्कार से सीएम ने सम्मानित किया. आदित्या अपने पिता श्याम शुक्ला, माता और भाई के साथ यहां पर उपस्थित रहे. आदित्य शुक्ला को यह पुरस्कार उनके 12वीं में साइंस स्ट्रीम की 2020 में हुई परीक्षा में आठवां स्थान हासिल करने पर मिला. आदित्य ने इस मौके पर कहा कि उन्हें यह पुरस्कार पाकर बहुत अधिक खुशी हो रही है. आदित्य ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया.
क्षेत्र के लोगों ने दी बधाई
उधर, सरकाघाट के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शर्मा ने आदित्य और माता पिता व शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. बता दें कि आदित्य शुक्ला बहुत होनहार हैं और जमा दो की परीक्षा में प्रदेश भर में आठवां स्थान प्राप्त किया गया है. रिश्तेदारों और परिजनों में खुशी का माहौल है और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उसे और उसके परिजनों को बधाई दी है.