हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पाबंदियों के चलते हिमाचल में कम हुआ कोरोना का कहर: जयराम ठाकुर - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

मंडी जिला के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ने अधिकारियों के साथ कोरोना स्थिती की समीक्षा की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला के बाद मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब इसमें कमी आई है. उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मजबूरन कुछ पाबंदियां लगाने पड़ी और सख्त कदम उठाने पड़े.

जयराम ठाकुर, सीएम
जयराम ठाकुर, सीएम

By

Published : Jan 2, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 5:31 PM IST

मंडीः दो दिवसीय प्रवास पर शनिवार को मंडी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने जिला में कोरोना की स्थिती की समीक्षा की. सीएन जयराम ठाकुर ने कहा कि अब सूबे समेत मंडी जिला में काफी हद कोरोना संक्रमण नियंत्रित है. मामले कम आने के बाद भी कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.

वीडियो

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लगाई पाबंदी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला के बाद मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब इसमें कमी आई है. उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मजबूरन कुछ पाबंदियां लगाने पड़ी और सख्त कदम उठाने पड़े. इस वजह से आज कोरोना की रफ्तार कमजोर पड़ी है. उन्होंने कहा कि करीब 3 माह पूर्व ऐसे हालात सामने आए थे कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम रह गए थे, लेकिन लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए. इस तरह की गलती दोबारा नहीं दोहराई जानी चाहिए.

कोरोना वैक्सीन को लेकर हिमाचल में ड्राई रन शुरू

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर हिमाचल में ड्राई रन यानि मॉक ड्रिल शुरू हो गई है. इस माह के अंत तक हिमाचल में भी कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर प्रोटोकॉल तैयार कर लिया गया है. ट्रांसपोर्टेशन समेत अन्य चीजों को लेकर सभी तैयारियां हैं.

ये भी पढ़ेंः-खुशखबरी : देशभर में हर किसी के लिए मुफ्त होगी कोरोना वैक्सीन, हर्षवर्धन ने किया एलान

Last Updated : Jan 2, 2021, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details