मंडी:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी चुनाव प्रचार में डटे हैं. रविवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नेरचौक में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक मेगा रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. (CM Jairam Thakur) (himachal assembly election 2022)
सीएम जयराम ठाकुर ने रोड शो के दौरान डडौर से लेकर नेरचौक बाजार तक लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार द्वारा बीते 5 वर्षों में किए गए कार्यों के पत्रक भी बांटे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर का लोगों द्वारा प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप के साथ स्वागत किया गया. इसके साथ सीएम जयराम ठाकुर का नेरचौक पहुंचने पर शिव मंदिर में त्रिशूल देकर स्वागत किया गया. (Balh assembly seat)
इसके बाद नामधारी संगत ने सीएम जयराम ठाकुर को सिरोपा भी प्रदान किया गया. रोड शो के अंत में व्यापार मंडल नेरचौक की ओर से सीएम जयराम ठाकुर को लड्डूओं से भी तोला गया. वहीं, इस मौके पर मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है. प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दिन में दो रैलियां होने के बाद भाजपा के चुनाव प्रचार में तेजी आई है.
पढ़ें-शिमला में जेपी नड्डा का रोड शो, नत्थू हलवाई की दूध जलेबी का भी लिया आनंद
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों के दौरान लोगों में जोश देखने को मिल रहा है. इससे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रिवाज बदलने को लेकर कही गई बात हर हाल में पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र 2022 में शामिल वादों के मतलब और मायने हैं. कांग्रेस पार्टी वादे तो करती है लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं करती है. संकल्प पत्र में दी गई हर बात को पूरा करने दिशा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कार्य करेगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करने को लेकर केंद्रित किया गया है.