हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अपने आप को कानून से ऊपर ना समझें विपक्ष, नेतृत्व व दिशा विहिन पार्टी बनीं कांग्रेस: सीएम

मंडी में सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के होने का यह अभिप्राय नहीं है कि वह कानून से ऊपर है.जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के साथ विधानसभा परिसर में हुए इस दुर्व्यवहार को कांग्रेस के कुछ लोगों ने भी गलत बताया है. राज्यपाल के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. वहीं इस मौके पर सीएम ने कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व व दिशा दिशा वहीन पार्टी करार दिया.

CM Jairam Thakur public meeting
सीएम जयराम ठाकुर जनसभा

By

Published : Feb 27, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 7:29 PM IST

मंडीः जिला मंडी में सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को घेरते हुए कहा कि विपक्ष के नेता होने का यह अभिप्राय नहीं है कि वह कानून से ऊपर हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में पिछले कल कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल के साथ किए गए दुर्व्यवहार से पूरी देवभूमि शर्मसार हुई है और संविधान के मुताबिक प्रदेश का पहला नागरिक राज्यपाल होता है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. वहीं इस मौके पर सीएम ने कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व और दिशा विहिन पार्टी करार दिया.
कांग्रेसी नेता सुर्खियां बटोरने के लिए कर रहे ऐसा दुर्व्यवहार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हरेक चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेता जनता द्वारा किए गए फैसलों को सहन नहीं कर पा रहे हैं.

वीडियो.

पढ़ेंःविधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के साथ विधानसभा परिसर में हुए इस दुर्व्यवहार को कांग्रेस के कुछ लोगों ने भी गलत बताया है. उन्होंने कहा कि घटनाक्रम के दौरान कुछ कांग्रेसी नेता भी इसे गलत बता रहे थे. बावजूद इसके कुछ दो-तीन कांग्रेसी नेता सुर्खियां बटोरने के चक्कर में दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आए.

देव भूमि में इस तरह की घटना नहीं होगी बर्दाश्त

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास विधानसभा में कोई भी वरिष्ठ नेतृत्व मौजूद नहीं है जो उन्हें संभाल सके. सीएम ने कहा कि देव भूमि हिमाचल में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःबीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य

Last Updated : Feb 27, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details