मंडीः जिला मंडी में सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को घेरते हुए कहा कि विपक्ष के नेता होने का यह अभिप्राय नहीं है कि वह कानून से ऊपर हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में पिछले कल कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल के साथ किए गए दुर्व्यवहार से पूरी देवभूमि शर्मसार हुई है और संविधान के मुताबिक प्रदेश का पहला नागरिक राज्यपाल होता है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. वहीं इस मौके पर सीएम ने कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व और दिशा विहिन पार्टी करार दिया.
कांग्रेसी नेता सुर्खियां बटोरने के लिए कर रहे ऐसा दुर्व्यवहार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हरेक चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेता जनता द्वारा किए गए फैसलों को सहन नहीं कर पा रहे हैं.
पढ़ेंःविधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया