हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम का अनिल शर्मा पर तंज, बोले- BJP ने उन्हें हर मौके पर दिया सम्मान, फिर भी पार्टी से की बगावत - कन्या छात्रावास का लोकार्पण सुंदरनगर

सीएम जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में बहुतकनीकी संस्थान के कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया. यह कन्या छात्रावास 3 करोड़ 25 लाख की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें 69 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी. वहीं, इस दौरान सीएम ने सदर विधायक अनिल शर्मा के बयान पर पलटवार किया.

cm jairam mandi visit
cm jairam mandi visit

By

Published : Apr 4, 2021, 2:24 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय मंडी दौरे के दौरान सुंदरनगर पहुंचे और उन्होंने सदर विधायक अनिल शर्मा की बगावत को लेकर कई तंज कसे. मुख्यमंत्री ने अनिल शर्मा के बयान पर प्रतिक्रिया पर करारा जवाब देते हुए कहा कि हम गली-गली जाकर वोट मांग रहे हैं, लेकिन अनिल शर्मा और कांग्रेस घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं.

मुख्यमंत्री का विधायक अनिल शर्मा को जवाब

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिल शर्मा को उन्हें सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है. जहां पार्टी उन्हें प्रचार करने का जिम्मा सौंपेगी, वे वहां जाकर प्रचार करेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा के परिवार के द्वारा पिछले लंबे समय से राजनीति में रहने के बावजूद मंडी का कोई विकास नहीं हुआ है. बता दें कि भाजपा के सदर विधायक अनिल शर्मा ने बीते दिन रविवार को मंडी में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ जोरदार हमला बोला था. इसको लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी पहुंचने पर विधायक अनिल शर्मा को जबाब देने की बात कही.

वीडियो रिपोर्ट.

भाजपा के लिए करना चाहिए प्रचार

सीएम जयराम ठाकुर यहीं नहीं रूके, उन्होंने अनिल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा विधायक होने के बावजूद अनिल शर्मा ने चोरी छिपे कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे अपने बेटे के पक्ष में प्रचार किया. लेकिन अनिल शर्मा आज भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के लिए खुलकर प्रचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा के परिवार ने पहले कांग्रेस में रहते हुए कई फायदे लिए और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हर तरह का मान सम्मान दिया है. भारतीय जनता पार्टी में आते ही उन्हें मंत्रिमंडल का स्थान दिया गया, लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ हर मोर्चे पर बगावत की है.

मंडी पहुंचने पर सीएम का स्वागत.

नवनिर्मित कन्या छात्रावास का उद्घाटन

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज में छात्राओं के लिए 3 करोड़ 24 लाख 85 हजार रुपयों से नवनिर्मित कन्या छात्रावास का विधिवत उद्घाटन भी किया. इसमें अब 69 छात्राओं की ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इस छात्रावास में छात्राओं के रिहायश की सभी मूलभूत सुविधाएं मिलने जा रही हैं. इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडेय, विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

मंडी दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर.

पढ़ें:अपनी ही सरकार पर निकला MLA अनिल का गुबार, सीएम साहब! काम किया होता तो गलियों की खाक न छानते आपके मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details