मंडी:प्रदेश की भाजपा सरकार ने अथाह विकास किया, लेकिन कांग्रेसियों को यह सब दिखाई नहीं देता. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के सरोआ में जनसभा को संबोधित करते हुए (CM Jairam target on Congress in Mandi)कही. जयराम ठाकुर ने कहा कि साढ़े चार वर्षों में उनकी सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में कुछ ना कुछ देने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेसियों को कुछ भी नहीं हुआ यह कहने की आदत पड़ गई है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने यही बोलना है कि कुछ भी नहीं हुआउनके बारे में अब कुछ नहीं बोलना चाहते है.
कांग्रेसियों को कुछ विकास नहीं हुआ ये बोलने की आदत पड़ गई है: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - CM Jairam target on Congress in Mandi
प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने अथाह विकास किया, लेकिन कांग्रेसियों को यह सब दिखाई नहीं देता. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के सरोआ में जनसभा को संबोधित करते हुए (CM Jairam target on Congress in Mandi)कही.
जनता जवाब देगी:सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि प्रदेश सरकार जनता को मुफ्त खोरी की आदत डाल रही है. प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण व गरीब लोगों के उत्थान के लिए वचनबद्ध है. प्रदेश सरकार ने गरीबों वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है. प्रदेश में महिलाओं की आबादी 50 प्रतिशत और प्रदेश के विकास में महिलाओं का योगदान पुरुषों से कम नहीं है. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को 50 फ़ीसदी बस किराए में छूट देकर मातृशक्ति के सम्मान की बात की ,लेकिन जो लोग इसे लेकर मुफ्त खोरी का ढिंढोरा पीट रहे जनता को उनसे पूछना चाहिए.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में हाई अलर्ट पर बोले सीएम जयराम, जांच के लिए बॉर्डर एरिया में बढ़ाई गई निगरानी