मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सतलुज नदी में आयोजित जलक्रीड़ा का जमकर आनंद लिया. उपमंडल करसोग के तत्तापानी में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित 'तत्तापानी पर्यटन उत्सव' के शुभारंभ के दौरान सीएम जयराम ने जेट स्की का आनंद लिया.
मुख्यमंत्री के समक्ष जेट स्की के माध्यम से वाटर स्पोर्ट्स के संबंध में प्रस्तुति दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्तापानी में मार्च से वाटर स्पोर्ट्स शुरू कर दी जाएंगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले में तत्तापानी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. इस क्षेत्र में जलक्रीड़ा की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए इसे विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभारा जाएगा.
तत्तापानी में बनी रिकॉर्ड 1995 किलो खिचड़ी.
बता दें कि मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी पहुंचे थे. इस मौके पर 1995 किलो खिचड़ी एक विशालकाय बर्तन में पकाकर पर्यटन विभाग ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
तत्तापानी में सतलुज नदी की आरती.
यही नहीं शाम के समय सतलुज नदी की आरती भी की गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस आरती में शामिल हुए. आरती के लिए बनारस से पंडित बुलाए गए थे. पांच पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सतलुज नदी की आरती की। इस दौरान मुख्यमंत्री समेत सैकड़ों लोगों ने दीपदान किए. सतलुज में 3100 दीपों का दान किया गया.
ये भी पढ़ेंः नौकरशाही के मुखिया रहे श्रीकांत बाल्दी के अटके 20 लाख रुपए, लीव इनकैशमेंट की है ये रकम