हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने मंडी में की कोरोना पर समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - होम आइसोलेशन में मरीजों की स्थिति

सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश में तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का विषय हैं, सीएम ने कहा कि मंडी के खलियार में 200 बिस्तरों की क्षमता वाला मेकशिफ्ट अस्पताल कोविड-19 रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को होम आइसोलेशन में मरीजों के निरन्तर सम्पर्क में रहना चाहिए, ताकि उनकी स्थिति की नियमित निगरानी की जा सके.

cm jairam review meeting on corona
फोटो.

By

Published : May 18, 2021, 10:42 PM IST

मंडी: कोविड रोगियों के लिए बेड की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के कई शहरों में प्री-फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाये हैं और इसी तरह का अस्पताल मंडी जिला के नेरचौक में भी बनाया जा रहा है. यह बात मुख्यमंत्री ने मण्डी स्थित डीआरडीए सम्मेलन कक्ष में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश में तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का विषय हैं, सीएम ने कहा कि मंडी के खलियार में 200 बिस्तरों की क्षमता वाला मेकशिफ्ट अस्पताल कोविड-19 रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को होम आइसोलेशन में मरीजों के निरन्तर सम्पर्क में रहना चाहिए, ताकि उनकी स्थिति की नियमित निगरानी की जा सके. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करना चाहिए कि यदि होम आइसोलेशन में मरीजों की स्थिति बिगड़ती है तो उन्हें तुरन्त अस्पताल में स्थानांतरित किया जाए.

वीडियो.

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की करें मदद

मुख्यमंत्री ने विधायकों और अन्य निवार्चित प्रतिनिधियों को होम आइसोलेशन में मरीजों को सहायता प्रदान करने के लिए सक्रियता से मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विधायकों को होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली हेल्थ किट व्यक्तिगत रूप से प्रदान करनी चाहिए. विधायक लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने के लिए करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित मृतकों की पार्थिव देह को उनके पैतृक स्थान तक ले जाने के लिए डैड बॉडी वैन उपलब्ध करवाएगी, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. बैठक में उपायुक्त मण्डी ऋगवेद ठाकुर ने जिला में कोविड-19 की स्थिति के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश की.

खलियार में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण, मरीजों को मिलेंगी पूरी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details