मंडी: कोविड रोगियों के लिए बेड की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के कई शहरों में प्री-फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाये हैं और इसी तरह का अस्पताल मंडी जिला के नेरचौक में भी बनाया जा रहा है. यह बात मुख्यमंत्री ने मण्डी स्थित डीआरडीए सम्मेलन कक्ष में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.
सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश में तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का विषय हैं, सीएम ने कहा कि मंडी के खलियार में 200 बिस्तरों की क्षमता वाला मेकशिफ्ट अस्पताल कोविड-19 रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को होम आइसोलेशन में मरीजों के निरन्तर सम्पर्क में रहना चाहिए, ताकि उनकी स्थिति की नियमित निगरानी की जा सके. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करना चाहिए कि यदि होम आइसोलेशन में मरीजों की स्थिति बिगड़ती है तो उन्हें तुरन्त अस्पताल में स्थानांतरित किया जाए.
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की करें मदद