करसोग:हिमाचल प्रदेश में चुनाव दहलीज पर हैं. 12 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार अभियान 10 नवंबर यानी कल शाम 5 बजे थम जाएगा. ऐसे में अब चुनाव प्रचार अभियान आखिरी चरण में है. इसको देखते हुए करसोग भाजपा मंडल ने मतदान से दो दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आखिरी चुनावी जनसभा रखी है. यहां स्टार प्रचारक के तौर पर मुख्यमंत्री वीरवार को बरल के सत्संग मैदान में दोपहर 2 बजे पहुंच कर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों से भाजपा प्रत्याशी दीपराज भंथल के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. (CM Jairam rally in Karsog) (Himachal Pradesh Assembly Election 2022)
ऐसे में विपक्षी पार्टियों पर सियासी दवाब बनाने पर भाजपा मंडल का जनसभा में भारी भीड़ जुटाने का प्रयास रहेगा. जिसके लिए भाजपा की तैयारियां जोरो पर हैं. इसके लिए बूथ स्तर कार्यकर्ताओंं को जिम्मेवारी सौंपी गई है. चुनाव प्रचार के आखिर में जनसभा को असरदार बनाने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी बिहारी शर्मा, मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर व विधायक हीरालाल ने फील्ड में मोर्चा संभाल लिया है. (CM Jairam in Karsog)