मंडी:हम मंडी का पूरा जिला मांग रहे हैं और यह मंडी भाजपा के संग चलनी चाहिए. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान कही. अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर के साथ उन्हें पूरे मंडी जिले का साथ चाहिए. मुख्यमंत्री होने के नाते वे पहली बार इस बात का जिक्र कर रहे हैं और साथ के लिए वे मंडी में भी जनता से बात करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले के साथ धर्मपुर भी चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहा. इसी उम्मीद के साथ वे धर्मपुर की जनता के बीच पहुंचे हैं. अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर के पक्ष में जनमत की भी अपील की. (CM Jairam rally in Dharampur) (Himachal Assembly Election 2022) (BJP candidate Rajat Thakur)
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को प्राथमिकता दी है. प्रदेश सरकार एक बार फिर सत्ता में आते ही गरीब के करीब रहकर काम करेगी. सीएम ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार से सत्ता में आती है तो शगुन योजना की राशि को बढ़ाकर 31 हजार से 51 हजार कर दिया जाएगा. वहीं, गरीब परिवारों को साल में तीन सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्री महेंद्र सिंह ने धर्मपुर को विकास के शिखर पर पहुंचाया है.