मंडी: पुलवामा अटैक के बाद केंद्र सरकार द्वारा लिए गए जलसंधि निर्णय की सीएम जयराम ने सराहना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों का केंद्र सरकार अपने स्तर पर करारा जवाब दे रही है.
अब बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान! केंद्र के फैसले की CM जयराम ने की सराहना - भारतीय सेना
पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान की ओर बहने वाली अपनी 3 नदियों के पानी को रोकने का बड़ा फैसला लिया है. सीएम जयराम ने केंद्र के इस फैसले को सराहनीय बताया है.
सीएम जयराम ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार जलसंधि का किसी भी प्रकार से उल्लंघन नहीं कर रही है. अपने हिस्से का ही पानी रोका जाएगा. इस पानी का इस्तेमाल पाकिस्तान भी कर रहा था. वहीं, भविष्य में भी इस जलसंधि को लेकर विचार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने किन्नौर जिला में हिमस्खलन में फंसे जवानों को लेकर बताया कि अभी तक जवान कि मौत की सूचना है और 5 जवान लापता चल रहे हैं. खराब मौसम के कारण रेस्क्यू आपरेशन चलाने में दिक्कतें आ रही थी. अब मौसम साफ होने पर ऑपरेशन फिर शुरू हो गया है. सीएम ने सभी जवानों के सुरक्षित होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर हर जानकारी ली जा रही है.