हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम का कांग्रेस पर कटाक्ष, बोले- सत्ता में नहीं, लेकिन चल रहा इस्तीफों का दौर

मंडी दौरे पर गए सीएम जयराम ने हंसी-हंसी में कांग्रेस पर चुटकी ली. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं है फिर भी आपस में कांग्रेसी लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर जनता के सामने आने लगी है. सीएम ने कहा कांग्रेस सत्ता में नहीं, लेकिन इस्तीफों का दौर चल रहा है. वहीं, उन्होंने कहा हमारा पूरा फोकस प्रदेश के विकास की तरफ है.

कांग्रेस पर साधा निशाना
CM Jairam took a dig at the fight in Congress

By

Published : Jul 2, 2020, 6:46 PM IST

मंडी: गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर मंडी दौरे पर थे. इस दौरान सीएम ने हंसी-हंसी में कांग्रेस पर चुटकी ली. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं है फिर भी आपस में कांग्रेसी लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर जनता के सामने आने लग गई है.

मंडी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर करारे तंज कसे. उन्होंने पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में न होते हुए भी आपसी लड़ाई से ग्रसित है.

उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता कभी आपस में चिट्ठियां लिखते हैं, कभी दिल्ली में बैठे नेताओं को खत भेजते हैं तो कभी एक नेता दुसरे नेता के उपर पत्र बम्ब से हमला करने को तैयार बैठा है.

वीडियो.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना के संकट में प्रदेश की जनता को बचाने के प्रयासों में लगी हैं. वहीं, कांग्रेसी आपस में ही लड़ाई लड़ने में लगे हुए हैं.

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस कोरोना जैसी महामारी के समय में भी अपनी राजनीति चमकाने में लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले सरकार पर आरोप प्रत्यारोप लगाती थी, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी केवल अपनी अंदर की लड़ाई में ही फंस कर रह गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनखर्चा बजट जल्द ही किसी अन्य विकास के कार्यों में लगाया जाएगा ताकि प्रदेश की जनता को इस पैसे से फायदा मिल सके.

वहीं, मंडी में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम जयराम ठाकुर और विधायक अनिल शर्मा के बीच हल्का वाद-विवाद देखने को मिला. विधायक अनिल शर्मा ने मंडी शहर में वर्क इन प्रोग्रेस को लेकर सवाल उठाए.

बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार करीब चार से पांच मिनट तक तनातनी वाला यह माहौल बना रहा और बाद में सीएम ने अगले विषय की चर्चा शुरू की जिसके बाद माहौल शांत हुआ.

ये भी पढ़ें :मंडी में CM जयराम और अनिल शर्मा के बीच तनातनी, विधायक ने विकास कार्यों पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details