सराज:हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अक्टूबर को अपना नामांकन भरेंगे. सीएम जयराम आज सुबह 7:30 बजे दिल्ली से हेलिकॉप्टर के जरिए मंडी के लिए रवाना होंगे. 9 बजे सीएम बगस्याड हैलिपेड पहुंचेंगे. उसके बाद 9:05 पर सीएम हैलिपेड से कुथाह के लिए सड़क मार्म से रवाना होंगे. 9:35 पर सीएम जयराम कुथाह पहुंचेंगे, जहां 2 बजे तक वे एक सनसभा को संबोधित करेंगे. (Himachal election Nomination Date).
उसके बाद सीएम थुनाग SDM कार्यालय के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:20 बजे सीएम SDM कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन (CM Jairam Nomination) भरेंगे. यह पहला अवसर होगा जब एसडीएम थुनाग में नामांकन भरे जाएंगे. 2017 में नामांकन जंजैहली में भरे गए थे. नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम बगस्याड हैलिपेड के लिए रवाना होंगे और वहां से वे शिमला के लिए उड़ान भरेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे सीएम शिमला के अनाडेल हैलिपेड पर उतरेंगे और 5:30 बजे मुख्यमंत्री निवास ओक ओवर पहुंचेंगे. (Himachal assembly election 2022) (Himachal election date).
पहले देवी देवताओं का लेंगे आशीर्वाद:नामांकन भरने से पहले से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनीकुल देवी और देवताओं का आशीर्वाद लेंगे. सीएम कोई भी शुभ कार्य करने से पहले देव मतलोड़ा, शिकारी जोगनी और बगलामुखी के पास हाजरी जरूर लगाते हैं. सीएम ने आज तक जितनी बार भी चुनाव लड़ा है, उससे पहले उन्होंने देवी देवताओं के दर्शन जरूर किए हैं. ऐसे में कल भी वे अपनी कुल देवी-देवताओं के दर्शन करने के बाद ही अपना नामांकन भरेंगे.