मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला मंडी से प्रदेश में तीन स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के तीन हजार से अधिक प्रतिनिधियों से वर्चुअली बातचीत की. सीएम जयराम ने कहा कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमजन और स्वास्थ्य विभाग के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करें. सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना महामारी से लड़ने में राज्य सरकार की मदद करने में एक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश, दुनिया और राज्य कोरोना महामारी के कठिन दौर से गुजर रहे हैं. इसलिए इस वायरस से लड़ने में सरकार का सहयोग करना हम सब का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि गत वर्ष पंचायती राज संस्थाओं के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान इस वायरस से निपटने में अहम भूमिका निभाई थी.
फिर से सक्रिय भूमिका निभाएं पंचायत प्रतिनिधि
सीएम जयराम ने न केवल फेस मास्क और हेंड सैनिटाइजर बल्कि जरूरतमंदों को राशन और खाने के पैकेट भी वितरित किए. इस महामारी की दूसरी लहर अधिक जानलेवा और खतरनाक है. इसलिए पंचायती राज संस्थाओं के सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस वायरस से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य करना चाहिए.
मन्दिर खुले, लंगरों, भण्डारे और र्कीतन पर रोक
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. प्रदेश सरकार ने मन्दिरों को खुला रखने की अनुमति दी है, लेकिन लंगरों, भण्डारों और र्कीतनों जैसे आयोजनों पर रोक लगाई है. पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि लोग प्रदेश सरकार द्वारा मन्दिरों और विवाह जैसे आयोजनों के संबंध में जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करें.
बाहर से आने वाले लोगों पर रखें निगरानी