करसोग:जिला मंडी के करसोग में दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली हैं. यहां मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने उपमंडल के चारकुफरी में 5 करोड़ रुपए की लागत से उप सब्जी मंडी व उप तहसील बगशाड़ के अंतर्गत 165.39 लाख रुपए की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना रंडौल सबोट का वर्चुअली शिलान्यास किया. ऐसे में चारकुफरी में उप सब्जी मंडी के निर्माण से किसानों और बागवानों को अपनी फसल बेचने के लिए घरद्वार पर ही सुविधा मिलेगी.
कृषि उपज मंडी समिति, मंडी के सचिव राघव सूद का कहना है कि यह उप सब्जी मंडी लगभग 1.09 हेक्टेयर में बनकर तयार होगी. यहां होल सेल दुकानें, नीलामी मंच, किसान भवन, ग्रेडिंग व पैकिंग हाल व सोलर पैनल से बिजली की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसी तरह इसके अतिरिक्त उप तहसील बगशाड़ के अंतर्गत रंडोल और सबोट में भी किसानों को उठाऊ सिंचाई योजना की सौगात मिलने से मौसम पर निर्भर नही रहना पड़ेगा.
किसान जरूरत के समय सिंचाई करके अब कृषि उत्पादन को बढ़ा सकते हैं. अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग रजत गर्ग ने बताया कि इस उठाऊ सिंचाई योजना के बनने से ततापानी पंचायत के रंडौल और सबोट गांव के करीब 120 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. इस अवसर पर विधायक हीरा लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चहुमुखी विकास किया है. उन्होंने करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog Assembly Constituency) को दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और करसोग वासियों को बधाई दी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में पांगणा क्षेत्र के लिए डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की है. इस डिग्री कॉलेज के बन जाने के बाद बच्चों को पढ़ने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. विधायक ने कहा की करसोग में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अमित कल्थाईक, तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढे़ं:धर्मपाल ठाकुर का हिमाचल कांग्रेस से इस्तीफा, हर्ष महाजन के माने जाते हैं करीबी