करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज करसोग आएंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी करेंगे. सीएम 11 बजे बैठक करेंगे. करसोग विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. दरअसल करसोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के अंतर्गत पड़ने वाला विधानसभा क्षेत्र है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद है. ऐसे में करसोग दोनों ही मुख्य पार्टियों के लिए हॉट सीट बन गई है. (CM Jairam meeting in karsog with BJP workers) (CM Jairam Karsog visit)
इसी को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी प्रत्याशी महेश राज की नामांकन रैली में विक्रमादित्य सिंह की जनसभा आयोजित कर युवाओं को रिझाने का कार्ड खेला, जिसमें भारी भीड़ जुटी थी. इस रैली से कांग्रेस पार्टी भाजपा पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने में सफल रही है. वहीं, टिकट न मिलने से नाराज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवराज कपूर के आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है. भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक हीरालाल का टिकट काटकर युवा नेता दीपराज भंथल पर दांव खेला है. ऐसे में कांग्रेस ने हीरालाल का टिकट काटे जाने को चुनावी मुदा बना लिया है. (CM Jairam meeting in karsog) (Himachal Assembly Election 2022)