हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम की सुंदरनगर को सौगात, ऑनलाइन किए 45 करोड़ के शिलान्यास व उद्घाटन - शिमला से ऑनलाइन लोकार्पण

सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला से 'वर्चुअल कार्यक्रम' के जरिए ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किए. शिमला से ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत सुंदरनगर को 45 करोड़ रुपये की सौगात दी है. अब सुंदरनगर शहर के 11 वार्ड में लोग पानी की समस्या से निजात पाएंगे.

CM Jairam inaugurates 45 crore schemes online
CM Jairam inaugurates 45 crore schemes online

By

Published : Jul 7, 2020, 4:07 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में विकास की रफ्तार न थमे इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना संकट में एक नई शुरुआत की है. सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं.

इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला से ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत सुंदरनगर को 45 करोड़ रुपये की सौगात दी है. वहीं, अब सुंदरनगर शहर के 11 वार्ड में लोग पानी की समस्या से निजात पाएंगे.

इस मौके पर जानकारी देते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेश में विकास के लिए एक अलग सोच है. उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ होम सीएम को कोरोना काल के बिच अभी प्रदेश में जगह-जगह जा कर शिलान्यास व उद्घाटन करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 'वर्चुअल कार्यक्रम' के जरिए ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए सीएम जयराम ठाकुर बधाई के पात्र है.वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सुदंरनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी.

मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर क्षेत्र के विकास को समर्पित 45 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के शिमला से 'वर्चुअल कार्यक्रम' के जरिए ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किए. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व विधायक राकेश जम्वाल सामुदायिक भवन सुंदरनगर में मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से ऑनलाइन लोकार्पण किया.

सीएम जयराम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए शिलान्यास-उद्घाटन.

सुंदरनगर-बीणा मार्ग के स्तरोन्नयन काम का शिलान्यास करीब सवा 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से बीना, कलौहड, पलाही का किया, जिससे गांवों के अढ़ाई हजार की आबादी लाभांवित होगी.

2.85 करोड़ रुपये से बनने वाले बागवानी विश्राम गृह हराबाग और करीब 4 करोड़ रुपये से बनने वाले लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुंदरनगर के अतिरिक्त भवन के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी.

मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर शहर के लिए साढ़े 22 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ पेयजल योजना के जीर्णोद्धार कार्य का नींव पत्थर रखा. इससे शहर के 11 वार्डों की 21 हजार की आबादी को 24 घंटे शुद्ध पेयजल सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बायला खड्ड पर एक करोड़ रुपये से बने पुल का उद्घाटन किया. इससे कुरड़ा, शिहली, बायला गांवों के लगभग 800 लोगों को हर मौसम में सड़क सुविधा उपलब्ध होगी.

इसके साथ 103.57 लाख से बने बागवानी विभाग सुंदरनगर के नए भवन का लोकार्पण किया. साथ ही 3 करोड़ रुपये की अधिक राशि से हुए सुधार एवं विस्तार कार्य के उपरांत तैयार उठाऊ पेयजल योजना कलौहड को लोगों को समर्पित किया. इससे 48 बस्तियों की लगभग 5000 आबादी को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details