सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में विकास की रफ्तार न थमे इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना संकट में एक नई शुरुआत की है. सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं.
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला से ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत सुंदरनगर को 45 करोड़ रुपये की सौगात दी है. वहीं, अब सुंदरनगर शहर के 11 वार्ड में लोग पानी की समस्या से निजात पाएंगे.
इस मौके पर जानकारी देते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेश में विकास के लिए एक अलग सोच है. उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ होम सीएम को कोरोना काल के बिच अभी प्रदेश में जगह-जगह जा कर शिलान्यास व उद्घाटन करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 'वर्चुअल कार्यक्रम' के जरिए ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए सीएम जयराम ठाकुर बधाई के पात्र है.वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सुदंरनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी.
मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर क्षेत्र के विकास को समर्पित 45 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के शिमला से 'वर्चुअल कार्यक्रम' के जरिए ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किए. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व विधायक राकेश जम्वाल सामुदायिक भवन सुंदरनगर में मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से ऑनलाइन लोकार्पण किया.