हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिनकी अपनी गारंटी गोल उनके बहकावे में नहीं आने वाला हिमाचल: CM जयराम ठाकुर - CM जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को सराज के केयोलीधार में आयोजित एससी मोर्चा के कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत (CM Jairam in Keilodhar of Mandi) की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए टिप्स भी दिए. पढ़ें पूरी खबर...

CM जयराम ठाकुर
CM जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 23, 2022, 7:52 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 8:00 PM IST

मंडी: देश के कई बड़े राज्यों में एक पार्टी के बाद दूसरी पार्टी की सरकार बनने का रिवाज बदल गया है और इस बार केंद्रीय नेतृत्व की इच्छा पूरी करते हुए हिमाचल प्रदेश में भी सरकार पांच वर्षों के बाद बदल जाने का रिवाज आने वाले कई वर्षों के लिए तोड़ा जाएगा. यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र सराज विधानसभा से चुनावी कार्यक्रम की शुरूआत करने पर कही. रविवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सराज में केयोलीधार में एससी मोर्चा के कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत (CM Jairam in Keilodhar of Mandi) की.

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार भाजपा के बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने का जिम्मा एक सराजी को मिला है और इसकी शुरुआत सराज से हुई है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन चुनावों से सराज विधानसभा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर से समाप्त हो गई है और मात्र दो राज्यों तक सिमट कर रही गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को रिवाज बदलने की बात बुरी लग रही है, लेकिन वह केवल अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जो कि नहीं आने वाली है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र और प्रदेश की सरकारे देश व प्रदेश को लगातार आगे बढ़ाने में प्रयास रत हैं. वहीं, सीएम ने बताया कि प्रदेश की सरकार ने बीते पांच वर्षों में गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया. हर घर जल पहुंचाया, लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री में दी, महिलाओं को बसों में आधा किराया माफ किया. लेकिन कांग्रेस पार्टी (CM Jairam on congress party) इतने लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने कभी जन कल्याण की मंशा से कार्य नहीं किया. जयराम ने कहा कि कांग्रेस आज चुनावों में लोगों को गारंटियां देकर व झूठ बोलकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है जबकि उनकी खुद की गारंटी पूरे देश में गोल हो गई है.

इस दौरान जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा की जनता से आग्रह किया कि बीते कई चुनावों से इस बार का उनका चुनाव अलग है. वे अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव या घर-घर नहीं पहुंच पाएंगे. ऐसे में सराज के लोग ही सराज में जयराम बनकर काम करेंगे और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ केंद्र को भी ताकत देंगे. उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव पूरे हिमाचल प्रदेश में सराज का सम्मान और स्वाभिमान का है, जिसे हर हाल में बरकरार रखने का प्रयास किया जाएगा.

केयोलीधार में आयोजित एससी मोर्चा का कार्यक्रम.

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस बार सराज से जीत को ऐतिहासिक और एक तरफा बनाएं. वहीं सराज मंडल के एससी मोर्चा के सम्मेलन के दौरान दर्जनों पंचायतों के करीब 60 से अधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ भाजपा ज्वाइन की. इस सम्मेलन में एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नीतिन व्यास सहित अन्य पदाधिकारी व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. (Himachal assembly election 2022).

ये भी पढे़ं:Himachal Election 2022: डैमेज कंट्रोल के लिए नड्डा ने घर बुलाए मंडल अधिकारी, दिया जीत का मंत्र

Last Updated : Oct 23, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details