मंडी: देश के कई बड़े राज्यों में एक पार्टी के बाद दूसरी पार्टी की सरकार बनने का रिवाज बदल गया है और इस बार केंद्रीय नेतृत्व की इच्छा पूरी करते हुए हिमाचल प्रदेश में भी सरकार पांच वर्षों के बाद बदल जाने का रिवाज आने वाले कई वर्षों के लिए तोड़ा जाएगा. यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र सराज विधानसभा से चुनावी कार्यक्रम की शुरूआत करने पर कही. रविवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सराज में केयोलीधार में एससी मोर्चा के कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत (CM Jairam in Keilodhar of Mandi) की.
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार भाजपा के बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने का जिम्मा एक सराजी को मिला है और इसकी शुरुआत सराज से हुई है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन चुनावों से सराज विधानसभा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर से समाप्त हो गई है और मात्र दो राज्यों तक सिमट कर रही गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को रिवाज बदलने की बात बुरी लग रही है, लेकिन वह केवल अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जो कि नहीं आने वाली है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र और प्रदेश की सरकारे देश व प्रदेश को लगातार आगे बढ़ाने में प्रयास रत हैं. वहीं, सीएम ने बताया कि प्रदेश की सरकार ने बीते पांच वर्षों में गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया. हर घर जल पहुंचाया, लोगों को 125 यूनिट बिजली फ्री में दी, महिलाओं को बसों में आधा किराया माफ किया. लेकिन कांग्रेस पार्टी (CM Jairam on congress party) इतने लंबे समय तक सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने कभी जन कल्याण की मंशा से कार्य नहीं किया. जयराम ने कहा कि कांग्रेस आज चुनावों में लोगों को गारंटियां देकर व झूठ बोलकर गुमराह करने का प्रयास कर रही है जबकि उनकी खुद की गारंटी पूरे देश में गोल हो गई है.