मंडीः संसदीय क्षेत्रमंडी से भाजपा प्रत्याशी औरमौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा के गृह विस क्षेत्र जोगिंद्रनगर में डैमेज कंट्रोल के लिए खुद सीएम जयराम ठाकुर ने मोर्चा संभाल लिया है.मंगलवार सुबह बैजनाथ जाते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने जोगिंद्रनगर में पूर्व सीएम धूमल के समधि औरवरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब सिंह ठाकुर के साथ अकेले में मंत्रणा की.वहीं, अन्य नेताओं के साथ अलग अलग हुई गुफ्तगू को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
जोगिंद्रनगर पहुंचे सीएम जयराम और सांसद रामस्वरूप का स्वागत करते कार्यकर्ता जोगिंद्रनगर विस क्षेत्र में भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है. ऐसे में आगामी लोस चुनाव में भाजपा यहां मात खा सकती है.गत लोस चुनाव में जोगिंद्रनगर से रामस्वरूप शर्मा को करीब 20 हजार मतों की बढ़त मिली थी,जिसे बरकरार रखना रामस्वरूप शर्मा के लिए चुनौती बना हुआ है.गुलाब सिंह, रामस्वरूप शर्मा, प्रकाश राणा, पंकज जम्वाल औरअन्य नेता अलग-थलगगुटों में बंटे हुए हैं.
जोगिंद्रनगर में रामस्वरुप शर्मा का स्वागत करते कार्यकर्ता अगर लोस चुनाव में जोगिंद्रनगर के नेतासाथ मिलकर काम नहीं करतेतो रामस्वरूप शर्मा को अपने गृह क्षेत्र से लीड लेना मुश्किल हो सकता है.इस स्थिति से निपटने के लिए सीएम जयराम ठाकुर सभी गुटों से मिले हैं और एकजुटता के साथ लोस चुनाव में काम करने के आदेश दिए हैं.
जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा से मुलाकात करते सीएम जयराम ठाकुर सूत्र बताते हैं कि सीएम ने चेताया है कि यदि लोस चुनाव में जोगिंद्रनगर से लीड न मिली तो कड़ी कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी.सीएम के साथ रामस्वरूप शर्मा भी टिकट के दौड़ में शामिल रहे नेताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर चर्चा कर रहे हैं.वह सभी से समर्थन मांग रहे हैंऔर नाराज चल रहे नेताओं को मना रहे हैं.
जोगिंदरनगर में सीएम जयराम और सासंद रामस्वरूप शर्मा जोगिंदरनगर में सीएम जयराम और सासंद रामस्वरूप शर्मा बता दें कि गत विधानसभा चुनाव में मंडी जिला की दस सीटों में से केवल जोगिंद्रनगर सीट भाजपा 6500मतों से हार गई थी और आजाद उम्मीदवार प्रकाश राणा ने जीत हासिल की थी.हालांकि वर्तमान में प्रकाश राणा ने भी भाजपा को अपना समर्थन दे दिया है, लेकिन गुलाब सिंह इस हार के बाद अंदरखाते नाराज चल रहे हैं.जोगिंद्रनगर में स्थिति संभालने के लिए सीएम खुद मैदान में उतरे हैं.
रामस्वरूप शर्मा और गुलाब सिंह ठाकुर.