मंडी: जिला मंडी के विपाशा सदन में समीक्षा बैठक के दौरान सुन्दरनगर, बल्ह, करसोग, नाचन और जोगिंद्रनगर के विधायकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया.
सुन्दरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने मुख्यमंत्री से सुन्दरनगर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, स्टाफ क्वार्टर्स और भूमिगत मार्ग आदि का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के तहत क्रियान्वित होने वाली 33 करोड़ रुपये लागत की पेयजल योजना डैहर के कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए.
पूरे सुन्दरनगर शहर को मलनिकासी योजना के तहत लाने और विकास परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि जारी करने का भी आग्रह किया.
बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह क्षेत्र में विशेष रूप से नेरचैक में उचित जल निकासी की सुविधा की आवश्यकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्र में एक विश्राम गृह निर्माण का भी आग्रह किया. नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के बासा कैंपस के कार्य में तेजी लाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाए. उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के स्तरोन्यन के लिए कदम उठाए जाएं.