हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के विधायकों ने CM जयराम से लगाई गुहार, लंबित कार्यों को दी जाए रफ्तार - CM जयराम

मंडी के विपाशा सदन में समीक्षा बैठक के दौरान सुन्दरनगर, बल्ह, करसोग, नाचन और जोगिंद्रनगर के विधायकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया.

cm jairam  thakur
cm jairam thakur

By

Published : Sep 2, 2020, 10:22 PM IST

मंडी: जिला मंडी के विपाशा सदन में समीक्षा बैठक के दौरान सुन्दरनगर, बल्ह, करसोग, नाचन और जोगिंद्रनगर के विधायकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को जल्द पूरा करवाने का आग्रह किया.

सुन्दरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने मुख्यमंत्री से सुन्दरनगर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, स्टाफ क्वार्टर्स और भूमिगत मार्ग आदि का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के तहत क्रियान्वित होने वाली 33 करोड़ रुपये लागत की पेयजल योजना डैहर के कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए.

पूरे सुन्दरनगर शहर को मलनिकासी योजना के तहत लाने और विकास परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि जारी करने का भी आग्रह किया.

बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि बल्ह क्षेत्र में विशेष रूप से नेरचैक में उचित जल निकासी की सुविधा की आवश्यकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्र में एक विश्राम गृह निर्माण का भी आग्रह किया. नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के बासा कैंपस के कार्य में तेजी लाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाए. उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के स्तरोन्यन के लिए कदम उठाए जाएं.

नाचन विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 40 करोड़ की परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही है. द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने द्रंग के लिए अलग लोक निर्माण विभाग का मण्डल खोलने का आग्रह किया, जो इस पहाड़ी क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने में सहायक होगा.

करसोग के विधायक हीरा लाल ने कहा कि करसोग कस्बे में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए करसोग बाईपास का कार्य शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि करसोग में बनने वाले आईटीआई भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत है, ताकि इसे दिसंबर, 2021 तक पूरा किया जा सके.

जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि 180 मीटर संधा-संधोल पुल का कार्य मार्च, 2021 तक पूरा हो इसके लिए इसके कार्य में तेजी लाई जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और सड़कों के टारिंग कार्य को तेज करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जलापूर्ति योजनाओं के कार्य में भी गति प्रदान करने की जरूरत है.

पढ़ें:प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल में बनेंगे 10 नए इंडोर खेल स्टेडियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details