हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली खेलों की ग्रांट 20 से 50 लाख करने का एलान...सौ रुपये हुई स्कूली खिलाड़ियों की डाइट मनी - जंजैहली

सीएम ने स्कूली खेलों के लिए दी जाने वाली ग्रांट को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने स्कूली खिलाड़ियों को खेलों के दौरान दी जाने वाली डाइट मनी को भी 60 रूपए से बढ़ाकर 100 रूपए करने का ऐलान किया है.

school sports

By

Published : Sep 21, 2019, 7:49 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर ने स्कूली खेलों के लिए दी जाने वाली ग्रांट को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने स्कूली खिलाड़ियों को खेलों के दौरान दी जाने वाली डाइट मनी को भी 60 रूपए से बढ़ाकर 100 रूपए करने का ऐलान किया है. ये घोषणा सीएम ने मंडी के जंजैहली में आयोजित अंडर-19 स्कूली छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह पर की.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है. हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्य खेलों के मामले में हिमाचल प्रदेश से कहीं आगे हैं. वहीं, प्रदेश ने विपरित भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद देश को बेहतर खिलाड़ी दिए हैं. सीएम ने कहा कि अभी स्कूली खेलों के लिए ग्रांट और बच्चों को दी जा रही डेली डाइट मनी काफी कम है. इसे बढ़ाना जरूरी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर से जंजैहली में खेलने आई बच्चियों को अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही खेल को खेल भावना से खेलने का भी आह्वान किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने जंजैहली स्कूल की चारदीवारी के लिए 10 लाख रूपये और जंजैहली बाजार में 20 सोलर लाइटें लगाने की भी घोषणा की है. साथ ही सीएम ने प्रशासन को जंजैहली में पार्किंग, कंबाइंड ऑफिस का भवन, टैक्सी स्टैंड और इनडोर स्टेडियम के लिए जगह का चयन करने के निर्देश भी दिए.

इसके अलावा सीएम ने हैलिपैड तक बेहतर सड़क बनाने और तीन मिडल स्कूलों के भवन बनाने का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए हैं. साथ ही जयराम ठाकुर ने थुनाग विश्राम गृह में जनता की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा भी किया.

ये भी पढ़ें: किसानों की जेब भर रही बेमौसमी बीन, कोलकता सहित देश की विभिन्न मंडियों मे हो रही सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details