मंडी: प्रदेश सरकार ने 189 जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से दो साल के कार्यकाल में 23 हजार से अधिक शिकायतों और समस्याओं का समाधान किया है. ये जानकारी सीएम ने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के सरोआ गांव में 19वें जनमंच को संबोधित करते हुए दी.
जनमंच कार्यक्रम के दौरान 17 पंचायतों की 80 शिकायतें और समस्याएं आई थीं, जिनमें से 70 का मौके पर ही निपटारा किया गया. वहीं, 200 के करीब मांगें आई थी, जिन्हें जल्द पूरा करने का भरोसा सीएम जयराम ठाकुर ने दिया है.
लोगों को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि जनमंच जनता से संवाद का बेहतरीन मंच बनकर सामने आया है. प्रदेश में जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से 72 हजार से अधिक शिकायतें, समस्याएं और मांगें सरकार तक पहुंची थी, जिनमें से 23 हजार से अधिक शिकायतों और समस्याओं का समाधान हो चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन भी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए बेहतरीन माध्यम बना रहा है. अभी तक 2 लाख 55 हजार 103 कॉल्स के माध्यम से लोगों ने अपनी शिकायतें हेल्पलाइन के जरिए दर्ज करवाई हैं, जिनमें से 60473 शिकायतों का समाधान हो चुका है.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने जंजैहली के लिए चलने वाली मुद्रिका बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज के विकास के लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत हैं. सरोआ और इसके आसपास के इलाकों के लिए 38 करोड़ की लागत से पानी की योजना बनाई जा रही है जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है.
जनमंच के अंत में सीएम जयराम ठाकुर ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत इलाके में जन्मी नवजात बच्चियों के अभिभावकों को एफडी के प्रमाण पत्र बांटे और आहार अभियान का विधिवत रूप से शुभारंभ किया.
पढ़ें:छात्रवृत्ति की राशि के लिए निजी संस्थानों को देना होगा फीस स्ट्रक्चर, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश