हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के 7-8 नेता खुद ही बन गए हैं CM, मंडी में भी एक नेता इसी गलतफहमी के हैं शिकारः सीएम जयराम ठाकुर - कांग्रेस की चार्जशीट पर सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 7-8 कांग्रेसी नेता खुद ही सीएम बन चुके हैं और हिमाचल विधानसभा चुनाव जदीक आते-आते कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों की संख्या और बढ़ने वाली है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जारी की गई चार्जशीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. (CM Jairam allegation on Congress) (CM Jairam on Congress charge sheet) (Himachal Assembly Election 2022)

CM Jairam allegation on Congress
कांग्रेस पर सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 6, 2022, 7:13 AM IST

मंडी:चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान 7-8 कांग्रेसी नेता खुद ही सीएम बन चुके हैं और हिमाचल विधानसभा चुनाव जदीक आते-आते कांग्रेस में सीएम पद के दावेदारों की संख्या और बढ़ेगी. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर का नाम लिए बिना ही कहा कि मंडी में भी एक नेता इसी गलतफहमी का शिकार है. कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के सपने देख रही है, लेकिन बिना दूल्हे के कांग्रेस की बरात कैसे सजेगी. (CM Jairam allegation on Congress)

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन पार्टी बन चुकी है. चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस अब जनता को 10 गारंटियां देने की बात कह रही है, लेकिन 2012 के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने जो चुनावी वादे किए थे, वह कांग्रेस की सरकार में भी पूरे नहीं हो पाए. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा की 2012 में कांग्रेस ने हर घर में सरकारी नौकरी व बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ऐसा कुछ भी नहीं कर पाई. वहीं, अब 2022 के चुनावों में भी राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस झूठी गारटियां पेश कर रही है. (Himachal Assembly Election 2022)

कांग्रेस पर सीएम जयराम ठाकुर का हमला.

वहीं, प्रेसवार्ता के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जारी की गई चार्जशीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की चार्जशीट में अपशब्द के सिवाय और कुछ भी नहीं है. कांग्रेस की चार्जशीट को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है. ऐसी चार्जशीट को कूड़े में ही फेंकना बेहतर है. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेसी नेताओं में हिम्मत है तो तथ्यों पर बात करें. वहीं, पार्टी में रूठे नेताओं को मनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रूठों को मनाने का प्रयास जारी है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा पार्टी एक बार फिर अपनी सरकार बनाएगी. (CM Jairam on Congress charge sheet)

ये भी पढ़ें:कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ चुनाव जीतने और सत्ता हासिल करने के लिए होता है- CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details