मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सुंदरनगर दौरे के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश में अपने डेढ़ साल के कार्याकाल में भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है. उन्होंने कहा कि हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.
सीएम ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश को देश में पहला स्थान मिला है. इससे प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर सख्त रवैया अपनाने की नीयत जगजाहिर हो गई है. प्रदेश में भ्रष्टाचार को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.