सराज/मंडी: हिमाचल प्रदेश में चुनावी घमासान अब तेज हो चुका है. 12 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 अक्टूबर को नामांकन (CM Jai Ram Thakur Can File Nomination ) कर सकते हैं. सीएम जयराम सराज विधानसभा क्षेत्र से नॉमिनेशन कर सकते हैं.
पढ़ें-हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन का दौर शुरू, 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
CM जयराम ने की लगातार 5 बार जीत दर्ज : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहली बार 1993 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें मोतीराम ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद 1998 से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार जीतते आए हैं. मुख्यमंत्री ने पहले चुनाव के बाद हार का मुंह नहीं देखा है. पहले चुनाव के बाद एक के बाद एक सभी पांचों चुनाव भाजपा पार्टी से ही लड़े हैं. सभी पांचों चुनाव 1998 2003 2007 2012 2017 में जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री की मानें तो वे इस बार जीत का छक्का लगाने जा रहे हैं.