करसोगः मुख्यमंत्री के गृह जिला में ही सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर कई शिकायतों का समाधान नहीं हो रहा हैं. करसोग के पीडब्ल्यूडी डिवीजन के तहत तत्तापानी में एक साल पहले कुछ मीटर तक सड़ चुकी ग्रेटिंग को बदलने के लिए लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन हैरानी की बात है कि इस शिकायत को किए हुए भी डेढ़ माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है.
ऐसे में लोगों ने सीएम हेल्पवाइन पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में नालियों के ऊपर लगाई गई ग्रेटिंग जंग खाने के बाद कई जगह से टूट गई है. तत्तापानी बस स्टैंड में ही खाना खाने के यात्रियों के लिए रोजाना कई बसें रोकी जाती है. इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थल होने के कारण यहां हर रोज बड़ी संख्या में सैलानी भी पहुंचते है. ऐसे में ग्रेटिंग से कोई व्यक्ति चोटिल हो सकता है.