मंडी: हॉट सीट मंडी पर इस बार सीएम फैक्टर ने खूब काम किया है. सीएम फैक्टर ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम की जोड़ी को भी चारों खाने चित्त कर दिया है. देशभर में मोदी लहर से मंडी सीट भी अछूती नहीं है, लेकिन अगर बात करें तो यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा, लेकिन अब लगातार दूसरी बार भाजपा के रामस्वरूप शर्मा की जीत ने इस सीट को कांग्रेस के हाथों से खींच लिया है.
मंडी सीट के सभी 17 विधानसभा हल्कों में भी भाजपा ने लीड हासिल की है, जबकि हल्के सीधे तौर पर कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं. गत लोकसभा चुनाव की बात करें तो कई हल्कों में कांग्रेस को बढ़त मिली थी, लेकिन इस बार कांग्रेस बूथ स्तर पर भी सफल नहीं हो पाई है. कुछ बूथों पर ही कांग्रेस ने बढ़त ली है, लेकिन यह बढ़त भी कुछ खास नहीं है. मंडी संसदीय क्षेत्र में शामिल 17 में से 13 हल्कों में भाजपा विधायक हैं. जबकि एक हल्के जोगिंद्रनगर में विधायक प्रकाश राणा ने भी भाजपा को समर्थन दिया है, लेकिन बढ़त की बात करें तो कोई भी हल्का पीछे नहीं रहा है.
मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय व भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप के बीच हार व जीत का रिकॉर्ड बन गया है. अब तक 1996 के लोकसभा चुनावों में आश्रय के दादा पंडित सुखराम के नाम सबसे अधिक अंतर से जीत का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अदन सिंह को 1,53,223 मतों से हराया था. सुखराम ठाकुर को 1996 में 3,28,186 मत पड़े थे. वहीं अदन सिंह को 1,74,963 मत पड़े थे. इस बार अभी तक भाजपा के रामस्वरूप शर्मा करीब चार लाख मतों से आश्रय शर्मा को मात देकर रिकार्ड बनाया है.