मंडीःशुक्रवार को मंडी जिला में जिला परिषद सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली है. भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का बहुमत होने के चलते शपथ ग्रहण समारोह के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा व मुकेश चंदेल को उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित चुने हुए सभी जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दी बधाई
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला में जिला परिषद समिति के अध्यक्ष पद के लिए पाल वर्मा और उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश चंदेल के नियुक्त होने पर उन्हें एवं सभी नए जनप्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाते हुए पंचायतों एवं जनहित से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से करेंगे.