करसोगःस्थानीय नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. इसकी वजह से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सभी 13 कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगर पंचायत परिधि में अब घरों से कूड़ा नहीं उठ रहा है. सड़कों और नालियों में झाड़ू नहीं लगाया जा रहा है. इसको देखते हुए नगर पंचायत के सचिव ने शहरी विकास विभाग के निदेशक को मामले से अवगत करवाया है. अब यहां से निर्देश मिलने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपा
नगर पंचायत ने सभी वार्डों में घरों से कूड़ा उठाये जाने की व्यवस्था को ठेके पर दिया है, लेकिन महिला सफाई कर्मचारी बिमला देवी ने एक अधिकारी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत करसोग थाना में एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद सभी सफाई कर्मचारी न्याय न मिलने तक 3 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. इस कारण नगर पंचायत परिधि में पूरी सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत सचिव को इस बारे में पत्र भी सौंप दिया था, जिसके बाद इस पूरे मामले को लेकर नगर पंचायत सचिव ने शहरी विभाग के निदेशक को ई-मेल कर स्थिति से अवगत करवा दिया है. अब नगर पंचायत निदेशालय से अगले आदेश के मिलने का इंतजार है. उधर, सफाई कर्मचारियों ने इंसाफ न मिलने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान कर दिया है. साथ में कर्मचारियों ने इस मामले पर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.