मंडी:केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिला में हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. मंडी का दिल कहे जाने वाली इंदिरा मार्केट में नालियों में गंदगी का आलम फैला हुआ है. इंदिरा मार्केट में 234 दुकानें हैं और आए दिन दुकानदारों को यहां पर गंदगी से दो-चार होना पड़ रहा है.
दुकानदारों का कहना है कि गंदगी और बदबू के कारण दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है, जिस कारण दुकानों में ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इंदिरा मार्केट के बाहर बनी निकासी नालियां कई दिनों से बंद हो गई है और प्रशासन व नगर परिषद को इस बारे में कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक इन नालियों को साफ करने की जहमत तक नहीं उठाई गई है.