मंडी: मंडी जिला में शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब दो गुटों के बीच में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. वहीं, खूनी झड़प का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है.
गत रात्रि को शहर में पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात इस कदर बढ़ गई कि बाहरी राज्य से आए पर्यटकों ने तेजधार हथियार से स्थानीय युवाओं पर हमला कर दिया. जिसमें एक युवक की उंगली कट गई है, वहीं दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं.
पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बीच में किसी बात को लेकर बहस
मिली जानकारी के अनुसार रोटरी चौक के पास चार पर्यटकों व तीन स्थानीय लोगों के बीच में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. जिसमें एक पर्यटक ने स्थानीय युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और युवक की उंगली कट गई. खूनी झड़प की इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक को जोनल अस्पताल मंडी (Zonal Hospital Mandi) में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है.