सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में 10 जनवरी को खत्म हुए नगर निकाय चुनाव में चुने हुए पार्षदों को आज पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मंडी जिला के तहत 4 नगर परिषद और 2 नगर पंचायतों में शपथ समारोह को लेकर सदन की बैठक आयोजित की गई, लेकिन मंडी जिला की नगर परिषद नेरचौक का शपथ ग्रहण समारोह कुरुक्षेत्र के मैदान में तब्दील हो गया. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस समर्थित पार्षदों में जमकर हंगामा हुआ.
सभागार में नहीं पहुंचे बीजेपी समर्थित पार्षद
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी भी समर्थकों सहित इस संग्राम में कूद पड़े. वहीं, मौके पर हालात अति संवेदनशील होने पर एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा को पुलिस बल बुलाना पड़ा. मामले में नगर परिषद नेरचौक में सुबह 11 बजे सभी पार्षदों को उपमंडल अधिकारी बल्ह आशीष शर्मा की ओर से की ओर से शपथ दिलवाई जानी थी. सभी 4 पार्षद सभागार में पहुंच गए, लेकिन एक घंटा इंतजार करने के बाद भी बीजेपी समर्थित पार्षद सभागार में नहीं पहुंचे.
बीजेपी और कांग्रेस समर्थित पार्षदों में झड़प
एसडीएम की ओर से उन्हें शपथ दिलाई गई थी. कुछ ही देर में समर्थित सभी पार्षद सभागार में पहुंचे और जब उन्हें शपथ दिलाई गई तो वहां पर कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने हंगामा कर दिया. कांग्रेस समर्थित पार्षद उनमें से ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर चुने जाने को लेकर अड़ गए. इससे बीजेपी और कांग्रेस समर्थित पार्षदों के बीच झड़प हो गई. हंगामे की सूचना मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश चौधरी भी अपने समर्थकों सहित मौके पर पहुंच गए. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर सहमति नहीं बन पाई.
दोनों में 4-4 वार्डों में की जीत दर्ज
आपको बता दें कि नगर परिषद नेरचौक में 9 वार्ड है, जहां पर 8 वार्डों में मतदान हुआ था. एक वार्ड में से कोई भी उम्मीदवार ना होने के कारण यहां चुनाव नहीं हो पाया है. 8 वार्डों में से 4 में बीजेपी और 4 में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीत का सामने आए हैं.
पढ़ें:पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: कुल्लू की 78 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को होगी वोटिंग