सरकाघाट: नागरिक अस्पताल सरकाघाट को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत करवाए गए सर्वे में कायाकल्प में प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस सर्वे में यह अस्पताल कैटेगरी एक में दूसरे स्थान पर आया है.
अस्पताल को 15 लाख रुपये का मिलेगा इनाम
इसके चलते इस अस्पताल को पूरे 15 लाख रुपए की राशि इनाम स्वरूप दी जा रही है. इस राशि को अस्पताल की सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण पर खर्च किया जाएगा. अस्पताल के एसएमओ डॉ. पीएल वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है.
अस्पताल की पूरी टीम को श्रेय
नागरिक अस्पताल सरकाघाट के एसएमओ ने इस बात पर खुशी जताई. डॉ. पीएल वर्मा ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उनके सेवाकाल में इस अस्पताल को पांच बार कायाकल्प के तहत विभिन्न स्थानों पर चुना गया और लाखों रुपए की राशि अस्पताल की स्वच्छता, उपकरणों, विकास कार्यों के लिए मिली है. इसका श्रेय अस्पताल की पूरी टीम और यहां के लोगों को जाता है.
गुणवत्ता के मानकों में मिल चुका है पहला स्थान
डॉ. पीएल वर्मा ने कहा कि सरकाघाट के लोग काफी जागरुक हैं और अस्पताल के स्टाफ को यहां की जनता का हमेशा सहयोग मिलता रहता है. बता दें कि हाल ही में इस अस्पताल को गुणवत्ता के मानकों में भी प्रदेशभर में पहला स्थान मिला है. इसके तहत इस अस्पताल को लाखों रुपए की राशि मिलेगी, जिससे अस्पताल के विकास पर खर्च किया जाएगा.
बता दें कि हाल ही में इस अस्पताल को गुणवत्ता के मानकों में भी प्रदेशभर में पहला स्थान मिला है. इसके तहत इस अस्पताल को लाखों रुपए की राशि मिलेगी, जिससे अस्पताल के विकास पर खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:देवभूमि के मंदिर पर कब्जाधारियों की बुरी नजर! रामगोपाल मंदिर की जमीन पर बना दी 'धक्का कॉलोनी'