मंडी: जिला में बुधवार को कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आने के बाद नगर परिषद मंडी के वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 12 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, एक मामला गोपालपुर खंड की ग्राम पंचायत भरनाल में सामने आने के बाद गोहर मजवाड़ी गांव को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस संबंध में उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि मंडी नगर परिषद वार्ड नंबर पांच पैलेस कॉलोनी के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं, वार्ड नंबर 5 को बफर जोन में रखा गया है. वहीं, नगर परिषद मंडी के वार्ड नंबर 12 रामनगर में शिवा टी स्टॉल से लेकर बर्सला तक के सभी घरों को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. वहीं प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 12 को बफर जोन में रखा गया है.
बल्द्वाडा तहसील के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत भरनाल के गांव गोहर मजवाड़ी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. वहीं, ग्राम पंचायत भरनाल के वार्ड सदवाल-2, भरनाल-1 और ग्राम पंचायत सुल्पर जबोठ को बफर जोन में रखा गया है.