हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद के रोस्टर और आरक्षण को लेकर फिर निकला ड्रॉ, देखें, किसकी झोली में गया कौन सा वॉर्ड

नगर परिषद सुंदरनगर में रोस्टर और आरक्षण को लेकर शुक्रवार को दोबारा ड्रॉ निकाला गया. इस मौके पर महिला वर्ग के लिए 5, महिला अनुसूचित जाति के लिए एक, अनुसूचित जाति के लिए एक और सामान्य वर्ग के लिए 5 वॉर्ड आरक्षित हुए.

City Council Sundernagar
नगर परिषद सुंदरनगर

By

Published : Sep 4, 2020, 7:19 PM IST

सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर में रोस्टर और आरक्षण को लेकर शुक्रवार को दोबारा ड्रॉ निकाला गया. एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान की अध्यक्षता में ये ड्रॉ निकाला गया.

इस मौके पर महिला वर्ग के लिए 5, महिला अनुसूचित जाति के लिए एक, अनुसूचित जाति के लिए एक और सामान्य वर्ग के लिए 5 वॉर्ड आरक्षित हुए. महिला वर्ग के लिए जो वॉर्ड आरक्षित हुए हैं उनमें वाॉर्ड नंबर-1 बाड़ी कुलाडा, वॉर्ड-7 बनायक, वॉर्ड-8 अंबेडकरनगर, वॉर्ड 10 चांगर और वॉर्ड 11 पुरानी बाजार शामिल है.

वीडियो रिपोर्ट.

वॉर्ड-6 बाहोट महिला अनुसूचित जाति और वॉर्ड-5 भडोह और वॉर्ड-12 पश्चिम कॉलोनी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गया है, जबकि सामान्य वर्ग के लिए वॉर्ड-2 बनेड, वॉर्ड-3 पुंघ, वॉर्ड-4 सलाह, वॉर्ड नंबर-2 बनेड, वॉर्ड-9 भोजपुर और वॉर्ड-13 पूर्वी कॉलोनी आरक्षित हुआ है.

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा, कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, तहसीलदार हरीश कुमार, जितेंद्र शर्मा, अरुण आर्य, घनश्याम गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:करसोग नगर पंचायत का आरक्षण रोस्टर तैयार, 4 वार्ड किए गए आरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details