मंडी: नगर परिषद नेरचौक ने शहर में दुकानों के बाहर रखे सामान और साइन बोर्ड हटाने का काम किया है. इससे पहले नगर परिषद के उपाध्यक्ष चेत सिंह ठाकुर एवं सेनेटरी सुपरवाइजर सहित पुलिस की एक टीम ने नेरचौक शहर के मुख्य बाजार का दौरा किया.
इस दौरान दुकानदारों के दुकानों के बाहर रखे गए साइन बोर्ड और सामान को हटाने के निर्देश दिए. नगर परिषद ने व्यापारियों को हिदायत दी है कि अपने सामान को दुकानों के बाहर व साइन बोर्ड सड़कों तक न रखें. व्यापारियों के आगे भी ऐसा ही करने और सड़क को बाधित करने पर नगर परिषद सख्त कदम उठाएगा. इसके तहत व्यापारियों का सामान जब्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:मंडी टाउन एरिया में आए दो मामले प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं: डीसी मंडी