मंडी: इंदिरा मार्केट की छत्त पर रविवार को गुजराती समुदाय के लोगों ने रेहड़ी फड़ी लगाकर जैसे ही अपना सामान बेचना शुरू किया तभी नगर परिषद मंडी ने कार्रवाई करते हुए उनकी रेहड़ियों को वहां से हटवा दिया.
इस कार्रवाई पर नगर परिषद का कहना है कि गुजराती समुदाय के लोगों को रेहड़ी फड़ी लगाने के लिए नए पुल के पास जगह दी गई है, लेकिन यह लोग इंदिरा मार्केट की छत पर आकर अतिक्रमण कर रहे हैं.
नगर परिषद के सुपरवाइजर हरीश कुमार ने बताया कि इन लोगों को रेहड़ी फड़ी लगाने के लिए चिन्हित स्थान उपलब्ध करवाए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी यह लोग हर रविवार को इंदिरा मार्केट की छत के ऊपर अपनी रेहड़ियां लगा कर बैठ जाते हैं. हरीश कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा इंदिरा मार्केट की छत पर रेहड़ी फड़ी लगाने से इंकार किया गया है. इसी के मद्देनजर इन पर कार्रवाई की गई है.