हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फजीहत के बाद जागा नगर परिषद मंडी , आवारा पशुओं को शहर से हटाने का छेड़ा अभियान - stray animals in mandi city

मंडी शहर में आवारा पशुओं के आंतक से निजात दिलवाने के लिए नगर परिषद ने पशुपालन और लोनिवि के साथ संयुक्त अभियान छेड़ा है. जानिए पूरी खबर.

City council mandi is removing stray animals from the city
आवारा पशुओं को शहर से हटाने का छेड़ा अभियान

By

Published : Jan 22, 2020, 9:42 AM IST

मंडी: शहर में आवारा पशुओं के आंतक से निजात दिलवाने में नाकाम साबित हो रहे नगर परिषद और प्रशासन की सोशल मीडिया में खूब किरकिरी हो रही है. जिससे सबक लेते हुए नगर परिषद ने अचानक वन विभाग, पशुपालन और लोनिवि के साथ संयुक्त अभियान छेड़ा दिया है. वन विभाग की मदद से विशेष ट्रेंकुलाइजर गन से आवारा पशुओं इंजेक्ट किया जा रहा है.

बता दें कि शहर में कई लोगों को जख्मी कर चुके दो सांडों को ट्रेंकुलाइजर गन की मदद से बेहोश करने के बाद गौसदन छोड़ दिया गया है. वहीं, जेसीबी के माध्यम से भी आवारा पशुओं को बिंद्रावणी डंपिंग साईट की ओर छोड़ा जा रहा है. शहर से पशुओं को खदेड़ने से अब शहरवासियों को निजात मिली है. चौहटा, इंदिरा मार्किट, महामृत्युंजय चौक, सुकेती पुल, बस स्टैंड से पशुओं को हटा दिया गया है.

शहर से आवारा पशुओं को हटाता नगर परिषद मंडी

गौर रहे कि शहर में आवारा पशुओं के आतंक से लोग परेशान है. खासकर आवार सांड और गौवंश राह चलते लोगों पर हमला भी कर देते हैं. आवारा पशुओं को ठिकाने लगाने के लिए स्थानीय लोग नगर परिषद से काफी समय से गुहार लगा रहे थे, लेकिन लोगों की समस्या का समाधान न होने के चलते जनता ने सोशल मीडिया का स‌‌हारा लेकर नगर परिषद की खूब फजीहत की. जिसके बाद मंगलवार को नगर परिषद ने करीब एक दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को शहर से हटाना शुरू किया.

नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने बताया कि शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं को वन्यप्राणी, पशुपालन और पीडब्ल्यूडी विभाग की सहायता लेकर खदेड़ दिया है. सुमन ठाकुर ने कहा कि अगर फिर भी कहीं किसी को कोई आवारा पशु दिखाई देता है तो वह तुरंत नप को सूचित करे ताकि शहरवासियों को पशुओं के खौफ से दूर रखा जा सके.

गौरतलब है कि आवारा पशुओं की वजह से मंडी, रिवालसर, नेरचौक और सुंदरनगर में कई हादसे हो चुके हैं. जिसमें कुछ लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. हाल ही में लोक संपर्क कार्यालय के बाहर एक वृद्ध पर सांड ने हमला कर दिया था, जिन्हें गहरी चोटें आई हैं. मंडी शहर में आवारा पशु लोगों के लिए परेशानी और आतंक का सबब बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 25 जनवरी तक कांगड़ा प्रवास पर रहेंगे विपिन सिंह परमार, ऊना में करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता

ABOUT THE AUTHOR

...view details