हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में अब खेतों में खराब नहीं होगी मटर की फसल, आज से खुलेगी सब्जी मंडी - corona virus

चुराग सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन की बैठक में सब्जी मंडी को खोलने का निर्णय लिया गया. करसोग में करोड़ों का मटर उत्पादन होता है, ऐसे में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखा गया है.

Churag Vegetable Market
खेतों में खराब नहीं होगी मटर की फसल

By

Published : Apr 6, 2020, 8:32 AM IST

मंडी: करसोग के हजारों किसानों के लिए राहत भरी खबर है. अब किसानों को मटर की फसल खेतों में बर्बाद होने से नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. उपमंडल में स्थित एक मात्र चुराग सब्जी मंडी सोमवार से खुल जाएगी. ये निर्णय स्थानीय विधायक हीरालाल की अध्यक्षता में चुराग सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में लिया गया.

बैठक में आढ़तियों ने कर्फ्यू लगने से पेश आ रही दिक्कतों को रखा, जिसमें मुख्य समस्या बाहरी मंडियों में मटर को ले जाने वाली गाड़ियों के पास को लेकर थी. एपीएमसी ने मौके पर समस्या का समाधान करते हुए आढ़तियों को ई-पास जारी कर दिए.

इसके अतिरिक्त गाड़ियों को बिना देरी के पास जारी किए जाएंगे. इसके लिए आढ़तियों को एपीएमसी को सूचित करना होगा. इसके बाद अगली प्रक्रिया को एपीएमसी खुद पूरा कर गाड़ियों के पास दिलाएगी.

चुराग सब्जी मंडी में सरकार की एडवाइजरी की पूरी पालना की जाएगी. इसके लिए बाहर की मंडियों में मटर लेकर जाने वाली सभी गाड़ियों को सेनिटाइज करने के बाद ही भेजा जाएगा. इसके अतिरिक्त बाहरी मंडियों से वापस आने पर भी गाड़ियों को फिर से सेनिटाइज किया जाएगा.

चुराग मंडी को 20 लीटर सेनिटाइजर दिया गया है. इसके लिए 100 लीटर पानी में 1 लीटर सेनिटाइजर डाल कर मंडी के आसपास और गाड़ियों में स्प्रे की जाएगी. स्टॉक समाप्त होने पर सब्जी मंडी को स्प्रे करने के लिए और सेनिटाइजर दिया जाएगा.

यही नहीं मटर की बोली के दौरान किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. इस बारे में पहले ही विशेष तौर पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. चुराग सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने किसानों से मटर सब्जी मंडी में ही लाकर बेचने की अपील की है. इसके लिए अगर किसी स्थान पर गाड़ी की जरूरत होगी वो भी किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details